अब बिज्टी रोड पर लगने लगी गैस की लाइन

सितारगंज : इंडेन गैस एजेंसी पर गैस वितरण व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद एक बार फिर दम तोड़ने लगी।

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:10 AM (IST)
अब बिज्टी रोड पर लगने लगी गैस की लाइन

सितारगंज : इंडेन गैस एजेंसी पर गैस वितरण व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद एक बार फिर दम तोड़ने लगी। आलम यह है कि अब बिज्टी रोड पर ग्रामीण उपभोक्ता लाइन लगाने को मजबूर हैं। एजेंसी पर उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट रहा है।

बीते दिनों केएमवीएन गैस प्रबंधक ने एजेंसी पहुंचकर फोन पर बुकिंग व लाइन के बजाय सीधे होम डिलीवरी के निर्देश दिए थे। एजेंसी पर लाइन लगनी बंद हो गई। अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिज्टी रोड पर लाइन लग रही है। मंगलवार को एक वाहन आते ही लाइन लगी नजर आई। सिसौना के सूरज प्रकाश, पूरन सिंह, सिसई के विक्रमजीत सिंह व पटिया के करमजीत, चूना भटटी के जयपाल सिंह ने बताया कि गांव में गैस का वाहन नहीं पहुंच रहा है। साथ ही ठेकेदार ने यहां लाइन लगवाई है। कई लोगों के आने से कुछ लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।

इधर, इस मामले में एजेंसी प्रबंधक एमएस राणा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लाइन लगवाई गई है। बताया कि बैकलाग तीन हजार से अधिक होने से यह समस्या आ रही है।

chat bot
आपका साथी