अंधड़ के चलते चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, चालक घायल

संवाद सहयोगी, बाजपुर : काठगोदाम से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के इंजन पर बेरिया दौलत-बाजपुर क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 09:37 PM (IST)
अंधड़ के चलते चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, चालक घायल
अंधड़ के चलते चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, चालक घायल

संवाद सहयोगी, बाजपुर : काठगोदाम से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के इंजन पर बेरिया दौलत-बाजपुर के बीच तेज आंधी के चलते पेड़ गिर गया। पेड़ की टहनियों से साइड व लु¨कग मिरर टूट गए और इसकी चपेट में आकर ट्रेन चालक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को गाड़ी से पहले बाजपुर रेलवे स्टेशन पर लाया गया, इसके बाद ट्रेन में ही काशीपुर ले जाया गया है। चालक के मुंह आदि पर इतनी चोट है कि वह ठीक से कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है।

काठगोदाम से मुरादाबाद जा रही ट्रेन संख्या 55304 अप सवारी गाड़ी बुधवार की सायं 6.50 बजे के करीब गूलरभोज से चल कर जैसे ही बाजपुर की ओर निकली बेरिया दौलत-बाजपुर के मध्य ग्राम शिवपुरी के पास किलोमीटर संख्या 33/1/2 व गेट संख्या 12-13 के बीच भारी भरकम टेशू का पेड़ ट्रेन के इंजन पर गिर गया। अचानक इंजन पर पेड़ गिरने से खिड़की का शीशा टूटकर चालक प्रेम चंद (काठगोदम) के मुंह व सिर आदि पर लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना से ट्रेन भी डगमगा गई व इंजन में लगा लु¨कग मिरर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक प्रेम चंद व साथी कल ¨सह द्वारा साहस का परिचय देते हुए गाड़ी को किसी तरह नियंत्रित कर रोका गया। गार्ड जतिन कुमार ने विभाग को सूचना दी। इस दौरान जन सहयोग से पेड़ के मलबे को हटाकर ट्रेन को बाजपुर रेलवे स्टेशन पर लाया गया। वहां घायल चालक को उतारकर मरहम-पट्टी की गई। बाद में आठ बजकर 12 मिनट पर उसी ट्रेन में बैठाकर काशीपुर उपचार के लिए ले जाया गया। ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा लेट रवाना हुई। इधर, इस घटना के कारण काशीपुर से लालकुआं जा रही 55320 डाउन सवारी गाड़ी को भी रेलवे स्टेशन बाजपुर पर रोका गया, जोकि करीब अपने निर्धारित समय से करीब 57 मिनट देरी से गंतव्य को रवाना हो पाई है।

chat bot
आपका साथी