14वें वित्त से ग्राम पंचायतों का होगा विकास

संवाद सहयोगी, खटीमा: प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों के चहुंमुखी विकास के लिए 14वें वित्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 11:41 PM (IST)
14वें वित्त से ग्राम पंचायतों का होगा विकास
14वें वित्त से ग्राम पंचायतों का होगा विकास

संवाद सहयोगी, खटीमा: प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों के चहुंमुखी विकास के लिए 14वें वित्त की दूसरी किश्त जारी कर दी है। जिससे गांवों में नाली, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य विकास कार्य किए जा सकेंगे। यह धनराशि 15 दिनों के भीतर संबंधित ग्राम पंचायतों के खातों में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश के वित्त सचिव अमित सिंह नेगी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर बताया है कि 14वां वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में मूल अनुदान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2018-19 की द्वितीय किश्त के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इसी क्रम में जिले के सात विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के लिए 18665700 रुपये अवमुक्त किए गए है। इसमें खटीमा विकास खंड की 66 ग्राम पंचायतों के लिए 3413800 की धनराशि भी शामिल है। इस धनराशि से विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में सड़क, फुटपाथों, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक परिसंपत्तियों का रखरखाव, जल आपूर्ति, जल निकासी, सीवरेज तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कब्रिस्तान व शमशान घाटों का रखरखाव आदि विकास कार्य किए जा सकेंगे। वित्त सचिव ने सभी पंचातयों में उक्त धनराशि 15 दिनों के भीतर ट्रेजरी चेक, बैंक ड्राफ्ट, इलेक्ट्रानिक ट्रंासफर के माध्यम से पहुंचाने के भी निर्देश दिए है। ताकि समय से गांवों के विकास कार्य संपादित किए जा सके।

chat bot
आपका साथी