सामुदायिक भवन में अवैध रूप से खड़े वाहन हटाने की मांग

सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सामुदायिक भवन में अवैध रूप से वाहन खड़े किए जा रहे हैं। वार्डवासियों ने इन वाहनों को भवन परिसर से शीघ्र हटाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 11:54 PM (IST)
सामुदायिक भवन में अवैध रूप से खड़े वाहन हटाने की मांग
सामुदायिक भवन में अवैध रूप से खड़े वाहन हटाने की मांग

संवाद सूत्र, सुल्तानपुर पट्टी : नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सामुदायिक भवन में अवैध रूप से वाहन खड़े किए जा रहे हैं। वार्डवासियों ने इन वाहनों को सार्वजनिक भवन परिसर से हटाने की मांग की है। बताते चलें कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा करीब एक दशक पूर्व बुध बाजार टांडा बंजारा में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। यह भवन नगरवासियों समेत अन्य लोगों के लिए शादी-विवाह व अन्य सार्वजनिक कार्य हेतु बनाया गया। इस भवन में विभिन्न पाíटयों तथा अन्य संस्था व समितियों की बैठक आयोजित की जाती है, लेकिन वर्तमान में सामुदायिक भवन परिसर में अवैध रूप से वाहन व ठेले आदि खड़े किए जा रहे हैं। वार्डवासियों ने इन वाहनों को हटाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन से लिखित अनुरोध भी किया है। इधर ईओ जीएस सुयाल ने कहा कि अवैध रूप से खड़े वाहनों के स्वामियों का पता लगाकर शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उधर खटीमा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर के विभिन्न मार्गो पर बेतरतीब खड़े वाहनों को पुलिस अब सीज करेगी। कोतवाल ने पुलिस कर्मियों को इस बाबत दिशा-निर्देश दिए हैं। लंबे समय से नगर की यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। सड़कों पर जाम लगना आम हो गया है। पीलीभीत, टनकपुर, सितारगंज मार्ग समेत मुख्य चौक पर टुक-टुक, जीप, प्राइवेट बस, ट्रक, मैजिक व दोपहिया वाहन बेतरतीब खड़े होने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। पुलिस कई बार इनके संचालकों को चेतावनी दे चुकी है। कोई असर न दिखने पर अब कोतवाल नरेश चौहान ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि शहर में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अक्सर सवारियां बैठाने को लेकर काफी देर तक वाहन खड़े रहते हैं। इससे यातायात बाधित हो रही है। उन्होंने निर्धारित स्थानों से ही सवारियां बैठाने व उतारने की अपील की है। इसका उल्लंघन होने पर वाहनों को सीज करने की चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी