खटीमा के जंगल में पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव

ाटीमा में चकरपुर जंगल में राजमार्ग किनारे पेड़ से नेपाली युवक का शव लटका मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 12:06 AM (IST)
खटीमा के जंगल में पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव
खटीमा के जंगल में पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव

संवाद सहयोगी, खटीमा: चकरपुर जंगल में राजमार्ग किनारे पेड़ से नेपाली युवक का शव लटका मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने मौत की खबर मा को देने की बात लिखी है।

खटीमा रेंज के उत्तरी बनबसा कंपार्टमेंट संख्या पांच में मंगलवार सुबह गांव की महिलाएं लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थीं। जामुन के पेड़ से रस्सी के फंदे से युवक की लाश लटकी देख पुलिस को सूचना दी। एसएसआइ भुवन जोशी एवं चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट और वन कर्मी पहुंचे। पेड़ से शव उतारा। मृतक की जेब सें गृह मंत्रालय जिला प्रशासन कार्यालय सुरखेत नेपाल की आइडी मिली। जिसमें श्याम कुमार वली पुत्र मान बहादुर वली सुरखेत नेपाल लिखा हुआ है। साथ ही नेपाल के दो सिम भी मिले हैं। शव के पास रखे बैग में एक कापी रखी थी। इस कापी में युवक ने सुसाइड नोट लिख रखा था। जिसमें तेज चंद नाम था। उसमें लिखा था कि उसकी मौत की सूचना मां को अवश्य दे देना। साथ ही उसको भी दे देना, वह इस खबर से खुश होगा। मेरे घर परिवार में कुछ भी मत करना। मैंने अपनी खुशी के लिए किया। एसएसआइ जोशी ने बताया कि मृतक के पास जो आइडी व सुसाइड नोट मिला है, उसमें अलग-अलग नाम -पता है। सुसाइड नोट में तेज चंद महेंद्र नगर नेपाल खिला है, इसलिए शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। मोबाइल फोन के मिले सिम के जरिये युवक का पता निकाला जा रहा है। इसमें नेपाल के लोगों की भी मदद ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी