समस्या होने पर पार्षद संभालेंगे मोर्चा, जनता करें संपर्क

नगर निगम के सभागार में मंगलवार को उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह एवं नवनियुक्त नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्या ने पार्षदों के साथ आपात बैठक में उन्हें जरूरी निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 06:08 AM (IST)
समस्या होने पर पार्षद संभालेंगे मोर्चा, जनता करें संपर्क
समस्या होने पर पार्षद संभालेंगे मोर्चा, जनता करें संपर्क

जागरण संवाददाता, काशीपुर : नगर निगम के सभागार में मंगलवार को उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह एवं नवनियुक्त नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्या ने पार्षदों के साथ आपात बैठक में उन्हें जरूरी निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने की बात कही। इस दौरान नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी ने कहा ऐसे मुश्किल समय में पार्षदों की जिम्मेदारी जनता के प्रति बढ़ जाती है। उन्होंने सभी पार्षदों को निर्देश दिया कि लॉक डाउन के दौरान अपने कॉलोनी में लोगों को बाहर न निकलने की अपील करे और किसी प्रकार की समस्या अगर लोगों को आ रही है तो उसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल दें।

एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि जिला अधिकारी द्वारा 16 बिदुओं पर कड़ाई से निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें यदि होटल में कोई यात्री ठहरा है तो उसे होटल स्वामी जबरदस्ती बाहर नहीं निकाल सकता। 5 लोगों से अधिक व्यक्ति यदि एक स्थान पर पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी 10 बजे के बाद सड़कों पर सिर्फ वही व्यक्ति निकलेंगे जिन्हें उपचार संबंधी जरूरी कार्य हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सीमाएं सील की गई है तथा सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों समेत प्रतिष्ठान संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे।

-------------

सफाई कर्मियों ने की बदसलूकी की शिकायत, जारी हुआ पास

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा लॉक डाउन के तहत काशीपुर में पुलिस के द्वारा सफाई र्किमयों के साथ बदसलूकी किए जाने की शिकायत के बाद नगर निगम में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सफाई र्किमयों ने नगर आयुक्त के समक्ष अपना विरोध जताया जिसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा सफाई कर्मियों को आइकार्ड किए जाने का आश्वासन पर सफाई र्किमयों अपना विरोध समाप्त किया। इस दौरान नगर आयुक्त के द्वारा फोन पर अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तथा सफाई कर्मियों को 2 घंटे के भीतर परिचय पत्र दिए जाने की बात कहीं गई है।

------------

पार्षद लॉक डाउन बनाने में अहम कड़ी हैं। इसलिए नगर के पाषर्दों को आपात बैठक बुलाई गई और सभी प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर उन्हें दिए गए।

- ऊषा चौधरी, मेयर , काशीपुर

chat bot
आपका साथी