आशा कार्यकर्ता के आवासीय क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

बाजपुर में आशा कार्यकर्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने आसपास के घर सील कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:02 PM (IST)
आशा कार्यकर्ता के आवासीय क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन
आशा कार्यकर्ता के आवासीय क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

संवाद सहयोगी, बाजपुर : आशा कार्यकर्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने उसके और आसपास तीन परिवारों के आवासों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है। ऐसे में 14 दिनों तक इन परिवारों के लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन रहेंगे। इन लोगों को जरूरी सामान प्रशासन होम डिलीवरी के जरिए उपलब्ध कराएगा।

ग्राम पंचायत धनसारा में कार्यरत आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है। वहीं शनिवार को उपजिलाधिकारी एपी वाजपेयी, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज माथुर ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। आशा कार्यकर्ता समेत आसपास के तीन आवासों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया।

बताया गया कि इस क्षेत्र में 17 जुलाई की रात 11.59 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

106 लोगों के लिए सैंपल

बाजपुर : सीएचसी अधीक्षक पंकज माथुर ने बताया कि धनसारा से 23 उन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनके संपर्क में आशा कार्यकर्ता आई थी। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केलाखेड़ा आदि से 27 सैंपल और लिए गए हैं। पिछले 48 घंटों में कुल 106 सैंपल लिए जा चुके हैं। रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी