आरओबी का निर्माण कल से होगा शुरू

जागरण संवाददाता, काशीपुर: बाजपुर हाईवे स्थित रेलवे फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:47 PM (IST)
आरओबी का निर्माण कल से होगा शुरू
आरओबी का निर्माण कल से होगा शुरू

जागरण संवाददाता, काशीपुर: बाजपुर हाईवे स्थित रेलवे फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण गुरुवार से शुरू होगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बनाया। जिससे निर्माण के दौरान यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

बाजपुर हाईवे स्थित रेलवे फाटक पर करीब दो साल से 37 करोड़ में आरओबी प्रस्तावित है। पास में ही परिवहन निगम का काशीपुर डिपो है। यहां से दिल्ली, चंड़ीगढ़, देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, खटीमा आदि शहरों की ओर से आने व जाने के लिए रोडवेज की बसों का संचालन होता है। डिपो की वजह से निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। रेलवे फाटक पर रोजाना करीब 30 बार फाटक बंद होता है। इससे जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे। आरओबी न बनने से लोगों में गुस्सा था। प्रशासन ने कई बार परिवहन निगम के एआरएम से डिपो दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा था, मगर अभी तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया था। ऐसे में निर्माण लटका रहा। अब निर्माण 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माण पूरा होने में दो साल से अधिक का समय लगेगा। सीओ मनोज ठाकुर ने पुलिस व यातायात निरीक्षक के साथ प्रस्तावित आरओबी स्थल का निरीक्षण किया। एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने पुलिस अफसरों व यातायात निरीक्षक यशवंत ¨सह के साथ बैठक कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ===========

ये रहेगा रूट प्लान

एमपी चौक से चैती चौक तक वन वे होगा। जिस पर छोटे वाहन जैसे कार, पिकअप, छोटा हाथी, ई-रिक्शा, बाइक 2-चैती चौक से बाजपुर रोड स्थित प्राइवेट बस अड्डे तक प्राइवेट बस व प्राइवेट वाहन आ सकेंगे 3:मुरादाबाद, देहरादून की ओर रुद्रपुर से आने वाली रोडवेज बसें चैती चौक से चीनी मिल मार्ग होते हुए टांडा तिराहे से जाएंगी। 4:मुरादाबाद, देहरादून से रुद्रपुर की ओर जाने वाली बसें एमपी चौक, चीमा चौक, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम तिराहा से केलामोड़ से होते हुए कुंडेश्वरी तिराहा से जाएंगी।

5:रुद्रपुर को जाने वाले हैवी वाहन जैसे ट्रक, डंपर, ट्रेलर केलामोड़ से होते हुए जाएंगे 6:देहरादून, मुरादाबाद को जाने वाले हैवी वाहन ग्राम परमानंदपुर मोड से लोहियापुल से टांडा तिराहे से जाएंगे।

chat bot
आपका साथी