कोसी नदी ने शुरू किया भू-कटाव

संवाद सहयोगी, बाजपुर/सुल्तानपुर पट्टी : पिछले दो दिनों तक रुक-रुक कर हुई मूसलधार बारिश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:14 PM (IST)
कोसी नदी ने शुरू किया भू-कटाव
कोसी नदी ने शुरू किया भू-कटाव

संवाद सहयोगी, बाजपुर/सुल्तानपुर पट्टी : पिछले दो दिनों तक रुक-रुक कर हुई मूसलधार बारिश से अनेक कॉलोनियां जलमग्न हो गई। नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर बारिश का पानी पहुंच गया है। वहीं क्षेत्र से होकर गुजर रहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। कोसी नदी ने भू-कटाव शुरू कर दिया है, जिससे कई एकड़ भूमि नदी में समा गई है।

रविवार की रात शुरू हुई तेज बारिश सोमवार की सुबह तक जारी रही, लेकिन दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे फिर से मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जो सोमवार की मध्य रात्रि तक जारी रही। बारिश के चलते मोहल्ला बांकेनगर, शक्तिनगर, राजीव कॉलोनर, इंदिरा कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, चकरपुर आदि में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर लगभग एक फिट बारिश का पानी (ब्लॉक कार्यालय के सामने से लेकर लेवड़ा नदी के पुल तक) पहुंच गया। इधर, बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। कोसी नदी में सुल्तानपुर पट्टी, वनगढ़, गोबरा, कोसी कांटा आदि अनेक स्थानों पर भू-कटाव शुरू कर दिया है, जिसके चलते कुछ स्थानों पर नदी के स्पर कटान की चपेट में आ गए हैं। वहीं नदी पार के क्षेत्रों को आने-जाने के लिए बने कच्चे मार्ग भी बरसाती पानी से बह गए हैं, जिस कारण पश्चिम दिशा की तरफ रहने वाले ग्रामीणों का बाजपुर से कुछ समय के लिए संपर्क कटा रहा। इतना ही नहीं नदी के साथ लगती किसानों की कई एकड़ उपजाऊ भूमि नदी में समा चुकी है। कोसी नदी में भू-कटाव अभी भी जारी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ चौकी प्रभारियों को सचेत रहने के निर्देश स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी