काश्तकार की पत्नी को सौंपा दो लाख का चेक

खटीमा : मझोला-खटीमा सहकारी गन्ना विकास समिति ने सड़क हादसे में मारे गए काश्तकार के परिवार को दो लाख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 11:07 PM (IST)
काश्तकार की पत्नी को सौंपा दो लाख का चेक
काश्तकार की पत्नी को सौंपा दो लाख का चेक

खटीमा : मझोला-खटीमा सहकारी गन्ना विकास समिति ने सड़क हादसे में मारे गए काश्तकार के परिवार को दो लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

फुलैया गांव के गन्ना काश्तकार गुरुप्रीत सिंह की 15 अक्टूबर 2016 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक गन्ना समिति का सदस्य भी था। समिति द्वारा प्रत्येक काश्तकार का बीमा कराया जाता है। इसके तहत प्रतिवर्ष 50 रुपये बीमा राशि के रूप में जमा किए जाते हैं। संबंधित काश्तकार की मृत्यु होने पर दो लाख के मुआवजे का प्रावधान है। इसके तहत बुधवार को समिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ढि़ल्लो, सचिव ताहिर हुसैन ने मृतक काश्तकार की पत्नी किरनप्रीत कौर को दो लाख की राशि का चेक सौंपा। इस मौके पर किसान नेता प्रकाश तिवारी, आरपी पंत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी