Uttarakhand News: आचार संहिता के उल्लंघन में नेता प्रतिपक्ष समेत 20-25 पर केस, यशपाल आर्य ने दी ये सफाई

Yashpal Arya News लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिल सेन के आवास पर चुनावी सभा करने के आरोप में एफएसटी टीम प्रभारी राजीव कुमार ने कोतवाली में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य व अनिल सेन व समेत 20 से 25 लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ है।

By jeevan saini Edited By: Aysha Sheikh Publish:Fri, 19 Apr 2024 08:44 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 08:44 AM (IST)
Uttarakhand News: आचार संहिता के उल्लंघन में नेता प्रतिपक्ष समेत 20-25 पर केस, यशपाल आर्य ने दी ये सफाई
Uttarakhand News: आचार संहिता के उल्लंघन में नेता प्रतिपक्ष समेत 20-25 पर केस, यशपाल आर्य ने दी ये सफाई

संवाद सहयोगी, बाजपुर। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिल सेन के आवास पर चुनावी सभा करने के आरोप में एफएसटी टीम प्रभारी राजीव कुमार ने कोतवाली में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य व अनिल सेन व समेत 20 से 25 लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ है।

राजीव कुमार (सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिगवाड़ा थाना रुद्रपुर) ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में ड्यूटी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रभारी एफएसटी टीम (एच) 64-बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में है। टीम में मेरे साथ कैमरामैन हरजिंदर सिंह, हेड कांस्टेबल भरत धानिक, होमगार्ड प्रीतम सिंह व चालक राजेंद्र सिंह नियुक्त हैं।

गुरुवार सुबह सात बजे से अपने सहकर्मियों के साथ आवंटित कार्य क्षेत्र में चेकिंग के लिए भ्रमण पर था। हरिपुरा हरसान क्षेत्र में पहुंचे तो राह चलते लोगों ने नाम, पता गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्या ने ग्राम जबरान में अनिल सेन पुत्र जयचंद्र सेन के आवास पर चुनावी सभा की जा रही है।

सूचना पर वह टीम के साथ अनिल सेन के घर पर पहुंच गए। जहां घर के आंगन में यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य के साथ ही 20-25 लोग अन्य बैठे हुए बातें कर रहे थे। जब मैं पहुंचा तो सभी लोग शांत हो गए। मौके से नहीं मिली कोई प्रचार प्रसार सामग्री टीम में मौजूद वीडियोग्राफर हरजिंदर ने परिसर के वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की है।

मौके पर कोई भी प्रचार प्रसार सामग्री, पोस्टर या बैनर घर पर लगा हुआ नहीं मिला और न ही किसी व्यक्ति के पास कोई सामग्री मिली। मौके पर मौजूद लोगों को आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों से अवगत कराया गया तो सभी लोग वहां से चले गए। चूंकि चुनाव प्रचार-प्रसार बुधवार शाम पांच बजे से ठप हो गया है।

इससे इतने लोगों का एक स्थान पर एकत्रित होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 188, 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना बरहैनी चौकी प्रभारी गोविंद सिंह मेहता को सौंपी गई है।

हमारे द्वारा कोई चुनाव प्रचार नहीं किया जा रहा था। कांग्रेस के पदाधिकारी रहे अनिल सेन के भाई की मृत्यु कुछ समय पूर्व हो गई थी। व्यस्तता के कारण शोक व्यक्त करने उनके घर नहीं पहुंच पाए थे। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद शोक व्यक्त करने उनके घर गए थे। जहां अनिल सेन के परिवार व कुछ शुभचिंतक पहले से ही मौजूद थे। हमने आदर्श चुनाव आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। खुद टीम द्वारा भी स्वीकार किया गया है कि घर अथवा वहां मौजूद व्यक्तियों के पास से कोई भी चुनाव प्रचार सामग्री नहीं मिली है। टीम की ओर से पूरी वीडियोग्राफी की गई है। जल्द ही पूरे मामले का जवाब दिया जाएगा। - यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड

chat bot
आपका साथी