काउंसलिंग कर कॅरियर संवारने की दी सलाह

संवाद सहयोगी, बाजपुर : बुक्सा व राजी जनजाति के कौशल विकास व संवर्धन के लिए खंड विकास काया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 07:29 PM (IST)
काउंसलिंग कर कॅरियर संवारने की दी सलाह
काउंसलिंग कर कॅरियर संवारने की दी सलाह

संवाद सहयोगी, बाजपुर : बुक्सा व राजी जनजाति के कौशल विकास व संवर्धन के लिए खंड विकास कार्यालय सभागार में कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनजाति कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व नदेशालय जनजाति कल्याण उत्तराखंड सरकार की ओर से हिमालयन बुक्सा आदिम जनजाति उत्थान समिति ने किया।

समिति के केंद्रीय उपसचिव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जीत ¨सह ने कहा कि जनजाति समाज के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर देने के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। काउंस¨लग में 11 ट्रेड ऑर्गेनिक फाíमंग, इलेक्ट्रीशियन, फूड एंड वेजिटेबल प्रोसे¨सग, डेयरी, हैंडीक्राफ्ट, पोली हाउस, नर्सरी, फैशन डिजाइ¨नग, कार्पें¨टग, वर्क, ब्यूटिशियन आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। संचालन क्रियान्वयन इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के संचालक उत्तम ¨सह रावत ने किया। इस मौके पर वीर ¨सह, राम ¨सह, चरन ¨सह, राकेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी