सोमवार को भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

जागरण संवाददाता रुद्रपुर लोकसभा चुनाव नामांकन के लिए सोमवार अंतिम दिन है। इस दिन चार घंट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 11:49 PM (IST)
सोमवार को भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी भरेंगे नामांकन
सोमवार को भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव नामांकन के लिए सोमवार अंतिम दिन है। इस दिन चार घंटों के भीतर बचे हुए प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करना होगा, इनमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भी शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए शनिवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया। जबकि पहले जिला निवार्चन अधिकारी ने सिर्फ बैंकों का अवकाश होने की बात कही थी। शनिवार को परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। एआरओ जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि चौथे शनिवार को नामांकन कार्य नहीं होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि चौथा शनिवार होने के कारण चुनाव आयोग ने नामांकन नहीं करवाने का फैसला लिया है। जबकि रविवार को भी अवकाश रहेगा। इसके बाद बचे हुए प्रत्याशियों के पास सिर्फ सोमवार का ही समय शेष है। जिसमें सुबह 11 से शाम तीन बजे तक नामांकन होगा। इस तरह प्रत्याशियों के पास सिर्फ चार घंटे का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में सबसे पहले पहुंचकर नामांकन करने का दबाव निर्दलीय समेत अन्य प्रत्याशियों पर रहेगा। भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार भी सोमवार को ही पर्चा दाखिल करेंगे। ऐसे में आखिरी दिन कलक्ट्रेट में भारी भीड़ होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी