सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने पर गिरफ्तारी

जागरण संवाददाता काशीपुर अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर ग्राम गिन्नीखेड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:58 PM (IST)
सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने पर गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने पर गिरफ्तारी

जागरण संवाददाता, काशीपुर : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी एक युवक ने भड़काऊ टिप्पणी कर दी। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने विवादित रामजन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पांच एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए फैसला सुनाया था। इस मामले को लेकर काशीपुर में अराजक तत्वों के खिलाफ पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई थी। जबकि डीजी अशोक कुमार द्वारा भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया गया था कि सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले कई बार सोचें। यदि कोई भी भड़काऊ टिप्पणी कर शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की गई तो आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। फैसला आने के बाद ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी पुष्प कुमार विश्नोई पुत्र जितेंद्र कुमार विश्नोई द्वारा सोशल मीडिया पर मंदिर भी बनेगा, भंडारा भी होगा। सारे राम विरोधियों को एक-एक कटोरा भी मिलेगा। लिखकर भड़काऊ टिप्पणी की गई। इस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पुष्प कुमार को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि आरोपित के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में धारा 153क व धारा 295क में केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी