वकीलों के अवैध चेंबरों पर चला प्रशासन का पीला पंजा

जागरण संवाददाता काशीपुर हाई कोर्ट के आदेश के बाद वकीलों के अवैध चेंबरों पर प्रशास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 01:00 AM (IST)
वकीलों के अवैध चेंबरों पर चला प्रशासन का पीला पंजा
वकीलों के अवैध चेंबरों पर चला प्रशासन का पीला पंजा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : हाई कोर्ट के आदेश के बाद वकीलों के अवैध चेंबरों पर प्रशासन का पीला पंजा चल गया। देखते ही देखते कुछ मिनटों में अवैध आठ निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

एडीएम कार्यालय के बाहर पब्लिक प्रॉपर्टी पर वकीलों ने अवैध रूप से आठ चेंबर बनाए हुए थे। 26 जून को संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने अवैध चेंबर हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, जिसे वकीलों ने दरकिनार कर दिया था। इस बीच एक वकील के निर्माणों के वैध रूप से बने होने की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। साथ ही प्रशासन को इन्हें ध्वस्त करने के आदेश दिए। संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने बताया कि नौ अगस्त को अवैध निर्माण हटाए जाने के लिए वकीलों को अंतिम नोटिस दिया था। इसकी अनदेखी के बाद बाद रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संयुक्त मजिस्ट्रेट खुराना के निर्देश पर जेसीबी से इन्हें ध्वस्त करा दिया गया। हालांकि इस दौरान मौके पर कोई भी वकील मौजूद नहीं था। इस मौके पर सीओ मनोज कुमार ठाकुर, आइटीआइ थाना अध्यक्ष कुलदीप अधिकारी आदि मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी