सड़क निर्माण को लेकर डीएम का घेराव

रुद्रपुर : ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की एक वर्ष से स्वीकृत सड़कों का निर्माण शुरू न हो पाने से गुस्साए

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 12:16 AM (IST)
सड़क निर्माण को लेकर डीएम का घेराव

रुद्रपुर : ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की एक वर्ष से स्वीकृत सड़कों का निर्माण शुरू न हो पाने से गुस्साए विधायक राजेश शुक्ला ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी का घेराव कर जमकर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी के कार्य में तेजी लाने के आश्वासन के बाद ही वह शांत हुए।

विधायक शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तमाम सड़कें वर्ष 2012-13 में ही स्वीकृत हो चुकी है पर विभाग इनका निर्माण कार्य शुरू नही करवा रहा है। बताया कि सिडकुल होते हुए आनंदपुर तक बन रहा दस किमी मार्ग के लिए ठेकेदार को एक वर्ष पूर्व ही पंद्रह करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। पर मौके पर अभी तक नाममात्र का ही कार्य किया गया है। उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि तमाम ऐसी सड़कें है जिनका विभाग टेंडर भी कर चुका है पर अभी या तो कार्य नही शुरू हुआ है या कुछ कार्य शुरू करने के बाद बंद कर दिया गया है। इधर डीएम पंकज पांडेय ने शुक्ला को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। संबंधित ठेकेदारों व कार्यदायी संस्थाओं को इस बाबत निर्देशित कर दिया गया है। इस दौरान अनुज पाठक, अक्षय अरोरा, अश्विनी सिंह, सतीश कुमार, राजेश, राधेश शर्मा, आदेश मिश्रा, गौरीशंकर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी