98 परीक्षा केंद्रों पर होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

रुद्रपुर : जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा अफसरों

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 12:17 AM (IST)
98 परीक्षा केंद्रों पर होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

रुद्रपुर : जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा अफसरों को परीक्षा केंद्रों में सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या इंटर कालेज काशीपुर (1218 अभ्यर्थी)व सबसे छोटा केंद्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामनगर प्रथम (81 अभ्यर्थी) है।

डीएम डा. पंकज पांडेय ने कलक्ट्रेट में सोमवार को शिक्षा अफसरों की बैठक लेकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों में बिजली, रैंप, पानी की सुविधा नहीं है, वहां पर इन सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. नीता तिवारी ने बताया कि जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 35 केंद्र संवेदनशील हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 26906 व इंटर में 20218 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 25 केंद्र एकल और 73 मिश्रिम केंद्र हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी डा. पीएन सिंह, तुलसी राम वर्मा, डा. सतीश अरोरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी