ब्रान्कोस्कोप बताएगा फेफड़े का संक्रमण

रुद्रपुर में फेफड़े व गले का संक्रमण पता लगाने के लिए जिले को एडवांस्ड तकनीक मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 11:47 PM (IST)
ब्रान्कोस्कोप बताएगा फेफड़े का संक्रमण
ब्रान्कोस्कोप बताएगा फेफड़े का संक्रमण

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : फेफड़े व गले का संक्रमण पता लगाने के लिए जिले को एडवांस्ड तकनीक मिल गई है। दूरबीन पद्धति के माध्यम से अब फेफड़े व गले की समस्या का पता लगाया जा सकेगा। यह बात मेडिसिटी के पल्मोनरी विभाग के प्रभारी डा. भारत रावत ने यूनिट के उद्घाटन के दौरान कही।

किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल में पल्मोनरी विभाग में ब्रान्कोस्कोपिक यूनिट का उद्घाटन मंगलवार की शाम पांच बजे किया गया। अस्पताल के एमडी डा. दीपक छाबड़ा ने बताया कि मरीज के मुंह व नाक के जरिये नली डालकर गले तक सूक्ष्म कैमरा पहुंचाया जाता है। इससे किसी भी प्रकार के संक्रमण की पहचान आसानी से हो जाती है। संक्रमण, गांठ, छाले या कैंसर के लक्षण का पता भी लग जाता है। इस मौके पर मेयर रामपाल सिंह, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, सीएमओ डा. डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना, निदेशक राहुल चंद, धीरेंद्र मेहरा, राहुल सिंह, डा. अभिजीत भंडारी, डा. नीना जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी