ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोटी कमाई के लिए किया था अपहरण

जागरण टीम रुद्रपुर/ सितारगंज नानकमत्ता से बीडीसी सदस्य के पति और पुत्र को ब्लॉक प्रमुख चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:17 AM (IST)
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोटी कमाई के लिए किया था अपहरण
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोटी कमाई के लिए किया था अपहरण

जागरण टीम, रुद्रपुर/ सितारगंज: नानकमत्ता से बीडीसी सदस्य के पति और पुत्र को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोटी कमाई के लिए अगवा किया गया था। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी एक महिला समेत तीन आरोपित फरार हैं। पुलिस के मुताबिक जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

नानकमत्ता क्षेत्र के कैथुलिया निवासी बीडीसी सदस्य के पति महेश सिंह और सात वर्षीय पुत्र प्रभात सिंह को मंगलवार रात बदमाशों ने तमंचे के बल पर अगवा कर लिया था। एसएसपी बरिदरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने देवकली निवासी कुलदीप सिंह, पहसैनी निवासी गुरमेज सिंह, लाखन रस्तोगी, छबेग सिंह, टुकड़ी निवासी कुलविदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। एसओ नानकमत्ता कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी रही। बुधवार देर रात नानकमत्ता के साधुनगर से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार (यूके-06-एटी-5910) से आरोपित कुलदीप सिंह और लाखन रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा, दो जिदा कारतूस और पीड़ित पक्ष के मोबाइल बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और आरोपित गुरमेज सिंह और छबेग सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान होने वाली खरीद फरोख्त में मोटी रकम वसूलने के लिए उन्होंने नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर गुरुदीप सिंह उर्फ दीपा की योजना पर बीडीसी सदस्य के पति और पुत्र को अगवा किया। अपहरण के बाद एक आरोपित कुलदीप सिंह के रिश्तेदार ग्राम मटिहा निवासी जसविदर कौर के घर में बंधक बनाकर रखा। इस पर पुलिस ने जसविदर कौर के घर से अगवा किए गए पिता-पुत्र को बरामद कर लिया। फरार कुलविदर सिंह, गुरुदीप सिंह उर्फ दीपा व जसविदर कौर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि अपहरण के साजिशकर्ता गुरुदीप उर्फ दीपा पर पांच से अधिक केस दर्ज हैं। अन्य आरोपितों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

------------------

chat bot
आपका साथी