मानक से ज्यादा डीजल पी गए रोडवेज के 28 चालक

ओपी चौबे, रुद्रपुर वित्तीय सेहत सुधारने में जुटी रोडवेज बस टर्मिनल को खुद उसके चालकों ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 05:33 PM (IST)
मानक से ज्यादा डीजल पी गए रोडवेज के 28 चालक
मानक से ज्यादा डीजल पी गए रोडवेज के 28 चालक

ओपी चौबे, रुद्रपुर

वित्तीय सेहत सुधारने में जुटी रोडवेज बस टर्मिनल को खुद उसके चालकों ने आइना दिखा दिया। चालू वर्ष के जून यानी छह माह में चालकों ने मनमानी करते हुए तय मानकों से ज्यादा डीजल खर्च कर दिया। कार्रवाई की जद में आए ऐसे 28 चालकों से ईंधन की वसूली उनके वेतन से की गई है।

रोडवेज की वित्तीय सेहत का हाल जगजाहिर है। इसमें हर बार चालकों की मनमानी, अवैध सवारियां ढोने व डीजल खर्च करने के मामले जब-तब सामने आते रहे हैं। ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद चालकों को सख्त ताकीद की है। प्रति पांच किमी पर एक लीटर डीजल खर्च करने का मानक तय कर दिया है। डीजल खपत को लेकर विभाग के आलाअधिकारियों ने जब पिछले छह माह के आंकड़े देखे तो हैरान रह गए। पता चला कि बीते 18 जून तक यानी महज छह माह में 28 चालकों ने तय सीमा से 288 लीटर ज्यादा खर्च कर दिया है। कार्रवाई की जद में आए ऐसे सभी चालकों से 18605 रुपयों की वसूली उनके वेतन से की गई। कार्रवाई को लेकर चालकों में हड़कंप का माहौल है।

-----------

इस वर्ष जनवरी से 18 जून तक 28 रोडवेज चालकों ने गड़बडियां कर 288 लीटर डीजल तय सीमा से अधिक खर्च कर दिया। विभाग ने इसकी रिकवरी चालकों के वेतन से कर ली है।

- श्रीराम अरुण, सहायक महाप्रबंधक रोडवेज, रुद्रपुर

chat bot
आपका साथी