धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 25 हजार

संवाद सहयोगी खटीमा युवक के बैंक खाते से किसी व्यक्ति ने धोखाधड़ी से 25 हजार की रकम निका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 12:06 AM (IST)
धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 25 हजार
धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 25 हजार

संवाद सहयोगी, खटीमा: युवक के बैंक खाते से किसी व्यक्ति ने धोखाधड़ी से 25 हजार की रकम निकाल ली। इस मामले में ठगी के शिकार युवक के शिकायती पत्र पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

नौसर पटिया गांव के अंकित राना ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक की खटीमा शाखा में बचत खाता है। जिस पर उसने एटीएम सुविधा भी ले रखी है। 26 मार्च को वह अपने खाते में इंट्री कराने बैंक की शाखा पहुंचा तो पता चला कि खाते से किसी व्यक्ति ने 25 हजार की धनराशि निकाल ली। इसकी सूचना उसने बैंक प्रबंधन को दी। इस बीच पता चला कि उक्त धनराशि दिल्ली के हरिनगर आश्रम स्थित एटीएम से निकाली गई है। उसकी शिकायत पर बैंक प्रबंधन द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। शिकायती पत्र के आधार पर एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी