सड़क निर्माण को 21.59 करोड़ शासन से मंजूर

जासं काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 34 किमी की 9 बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 21.5

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 11:37 PM (IST)
सड़क निर्माण को 21.59 करोड़ शासन से मंजूर
सड़क निर्माण को 21.59 करोड़ शासन से मंजूर

जासं, काशीपुर: विधानसभा क्षेत्र में 34 किमी की 9 बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 21.59 करोड़ मंजूर किए हैं। इनमें से 11 किमी की 5 सड़कों का निर्माण चल रहा है। साथ ही 6.87 करोड़ की 11 किमी की आठ सड़कों के प्रस्ताव पर अभी शासन ने फैसला नहीं लिया है। वर्तमान में 5.28 करोड़ से विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे सड़क, शिक्षा, सुरक्षा व बुनियादी सुविधाओं का अभाव जनता को न झेलना पड़े। शुक्रवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने चौथे कार्यकाल में कराए जा रहे विकास कार्य व उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया। कहा कि अटल आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों को मरीजों के उपचार के बाद बिल का क्लेम काफी देर से मिल रहा है। उन्होंने शासन से अपेक्षा की है कि इस समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। रेफर नीति में भी शासन से संशोधन की मांग की। साथ ही अस्पताल संचालकों से कहा कि वह मेन गेट पर हिदी में एक बोर्ड लगाएं, जिसमें आयुष्मान योजना के तहत किन-किन बीमारियों का इलाज हो रहा है। इससे मरीजों को सुविधा होगी। उन्होंने ऊर्जा निगम को 400 नए पोल लगाने को कहा है। इनसेट.

-राजकीय इंटर कालेजों में विद्याíथयों के बैठने को 37.50 लाख से बन रहे फर्नीचर

- सीसीटीवी कैमरे के लिए 10 लाख पुलिस विभाग को दिए गए

-अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों में नाली खड़ंजों के निर्माण को 1.24 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया

-जिला योजना में 22 लाख से दो सड़कों का कराया गया निर्माण

-20 लाख से शुद्ध पेयजल के लिए लगवाए जा रहे हैंडपंप

-ग्राम सभा पैगा, गोपीपुरा व रामनगर-काशीपुर में 42.50 लाख की लागत से बहुद्देशीय भवनों का हो रहा निर्माण

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी