यृूएसनगर में 214 संक्रमित, काशीपुर में सर्वाधिक 71 पाजिटिव

कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:43 PM (IST)
यृूएसनगर में 214 संक्रमित, काशीपुर में सर्वाधिक 71 पाजिटिव
यृूएसनगर में 214 संक्रमित, काशीपुर में सर्वाधिक 71 पाजिटिव

जागरण टीम, ऊधमसिंह नगर : कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में 214 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है।

शनिवार को खटीमा में 40, सितारगंज में आठ, किच्छा में 12, रुद्रपुर में 23, गदरपुर में 17, बाजपुर में 23, जसपुर में 10 और सबसे अधिक मामले काशीपुरी के 71 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 45 वर्ष से ऊपर पांच लाख 6098 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। अब तक इसमें एक लाख 48 हजार 603 लोगों को डोज दी गई है। इसमें एक लाख 8095 लोगों को प्रथम एवं 6273 को सेकेंड डोज, हेल्थ केयर वर्कर्स में 10 हजार 696 को प्रथम एवं 6538 को सेकेंड डोज, फ्रंट लाइन वर्कर 10625 को प्रथम एवं 6176 को सेकेंड डोज दी गई है।

4330 को फ‌र्स्ट एवं 1495 को लगी सेकेंड डोज

जिले में शनिवार को पांच हजार 225 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय चरण की डोज दी गई। इसके अलावा 2638 लोगों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। खटीमा में 727, सितारगंज 440, किच्छा 339, रुद्रपुर 906, गदरपुर 456, बाजपुर 254, काशीपुर में 735 और जसपुर में 379 लोगों को कोरोना से बचाव को प्रथम डोज दी गई। इसके अलावा खटीमा में 278, सितारगंज में 77, किच्छा में 113, रुद्रपुर में 401, गदरपुर में 195, बाजपुर में 42, काशीपुर में 167 एवं 110 लोगों को सेकेंड डोज दी गई। 102 सैंपल बार्डर से एवं 315 सैंपल फ्लू क्लीनिक सहित कुल दो हजार 638 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी