नियमों की अवहेलना पर 25 दुकानदारों का 18 हजार का चालान

पैसा कमाने के लिए व्यापारियों ने कोरोना से यारी की तैयारी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 10:12 PM (IST)
नियमों की अवहेलना पर 25 दुकानदारों का 18 हजार का चालान
नियमों की अवहेलना पर 25 दुकानदारों का 18 हजार का चालान

जासं, किच्छा : पैसा कमाने के लिए व्यापारियों ने कोरोना से यारी की तैयारी कर ली। मास्क तो उनके मुंह पर दिखता ही नहीं, सैनिटाइजर करना तो दूर की बात है। एसडीएम ने छापेमारी कर 25 दुकानदारों पर 18 हजार पांच सौ का जुर्माना लगाया। व्यापारियों को छूट क्या मिली कि कोरोना वायरस से बचाव ही भूल गए। शारीरिक दूरी का पालन करना है लेकिन एक दुकानदार शनिवार को एक महिला को चूड़ी पहनाते हुए दिखा। इतना ही नहीं जब दुकानदार ही मास्क नहीं पहने थे तो वह ग्राहकों को कैसे मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते। यह सब नजारा देखने के बाद एसडीएम विवेक प्रकाश ने दुकानदारों के खिलाफ शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन, गंदगी फैलाना, ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज न करने व मास्क न पहनने पर चालान कर जुर्माना वसूल किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजीव मेहरोत्रा, कमलेश रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी