वार्डन व भोजन माता नहीं होने पर अभिभावकों में रोष

संवाद सहयोगी बाजपुर: खंड शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद ने माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्राव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 09:06 PM (IST)
वार्डन व भोजन माता नहीं होने पर अभिभावकों में रोष
वार्डन व भोजन माता नहीं होने पर अभिभावकों में रोष

संवाद सहयोगी बाजपुर: खंड शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद ने माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित छात्रावास का देर शाम निरीक्षण किया। इस दौरान एक ही भोजन माता करीब सौ बच्चों के भोजन को बनाते मिली। यहां दो पद रिक्त हैं।

छात्रा पंजिका में छात्रावास में 99 बच्चे पंजीकृत होने व चार के घर जाने की सूचना थी। निरीक्षण में छात्रावास की साफ-सफाई तो सही पाई गई, लेकिन भोजन बनाने में परेशानी की बात सामने आई। बीईओ ने वार्डन सुनीता डोबाल को परिसर को व्यवस्थित रखने, पूर्णकालीन वार्डन की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। बीईओ ने कहा कि पूर्णकालीन वार्डन आदि की समस्या पूर्व में ही शासन को भेज दी गई है। यह निर्णय शासन स्तर पर ही होना है। अभिभावकों ने पूर्णकालीन व्यवस्था कराने की मांग की थी। उधर, प्रधानाचार्य सुषमा वर्मा ने कहा कि विद्यालय स्तर पर तीन-तीन माह के लिए टीचर्स को प्रभार दिया जा रहा है। यह व्यवस्था उच्चाधिकारियों की कमेटी में की गई थी। छात्रावास में वर्तमान में कोई भी पूर्णकालीन वार्डन नहीं है।

chat bot
आपका साथी