लुटेरों के नहीं पकड़े जाने पर थारू समाज में रोष

सितारगंज : कलाकार नंदू बेखबर के साथ हुई लूट के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर थारू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 07:51 PM (IST)
लुटेरों के नहीं पकड़े जाने पर थारू समाज में रोष
लुटेरों के नहीं पकड़े जाने पर थारू समाज में रोष

सितारगंज : कलाकार नंदू बेखबर के साथ हुई लूट के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर थारू समाज भड़क उठा है। उन्होंने कोतवाली में सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। साथ ही लूट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

23 मार्च को ¨चती मजरा निवासी नरेंद्र ¨सह राणा उर्फ नंदू बेखबर के साथ तीन लोगों ने लूटपाट की थी। उसके अपहरण का भी प्रयास किया गया था। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर बुधवार को थारू समाज के लोग कोतवाली पहुंचे और एसआइ सतीश कापड़ी का घेराव किया। उनका कहना था कि पुलिस की कार्यशैली से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। क्योंकि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने लूट करने वालों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। उनका कहना था कि जल्द लुटेरों को यदि नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन सिंह, हरी ¨सह राणा, सोमवती, कमलेश वती, टिकौली देवी, बलवंत ¨सह, मनोज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी