मायके वालों पर लूटपाट का आरोप

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पति-पत्‍‌नी के बीच तकरार में रिश्ते कुछ इस कदर बिगड़ गए कि कभी मायके वाले

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 10:06 PM (IST)
मायके वालों पर लूटपाट का आरोप

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पति-पत्‍‌नी के बीच तकरार में रिश्ते कुछ इस कदर बिगड़ गए कि कभी मायके वाले ससुरालियों पर आरोप लगाते हैं तो कभी ससुराली मायके वालों पर आरोप जड़ देते हैं। ट्रांजिट कैंप निवासी परिवार ने बहू के मायके वालों पर घर में घुसकर तोड़-फोड़, लूटपाट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ससुरालियों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर वार्ड दो निवासी हरिजन दत्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ साल पहले उसके बेटे की शादी यहीं की एक युवती स्वाति से हुई थी। आरोप है कि स्वाति व अजीत के बीच शादी के बाद से ही मतभेद होने लगे। इसके बाद दोनों अलग हो गए। स्वाति ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व भरण-पोषण आदि का मुकदमे दर्ज करवाए। इधर, अजीत ने भी तलाक का मुकदमा कराया है। बुधवार को थाने पहुंचे हरिजन दत्त ने बताया कि 24 जुलाई दोपहर स्वाति के पिता व भाई कुछ लोगों के साथ आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। यही नहीं मायके वालों ने पौत्री आरुषि के अपहरण का भी प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी मायके वाले जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी