अवैध पेड़ कटान पर एफआइआर के निर्देश

संवाद सहयोगी, किच्छा : अनुमति से अधिक पेड़ काटने की शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम किच्छा वीक

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 08:14 PM (IST)
अवैध पेड़ कटान पर एफआइआर के निर्देश

संवाद सहयोगी, किच्छा : अनुमति से अधिक पेड़ काटने की शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम किच्छा वीके जोगदंडे ने तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए वन व उद्यान विभाग को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

शहदौरा में आम के बाग के कटान के लिए मो. हुसैन, अली हुसैन, फैजल हुसैन ने 15 पेड़ काटने की अनुमति ली थी। सोमवार सायं संयुक्त मजिस्ट्रेट जोगदंडे को अनुमति से अधिक पेड़ काटने की शिकायत मिली। जिस पर वह तहसीलदार एचसी मुरारी व कानूनगो अशोक कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ठेकेदार अहमद हुसैन वहां पर पेड़ कटवा रहा था। प्रथम दृष्टया एक पेड़ अधिक कटा पाए जाने पर ठेकेदार की जमकर फटकार लगा दी। ठेकेदार द्वारा मात्र 15 पेड़ काटने का रोना रोने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट जोगदंडे ने वन व उद्यान विभाग को मंगलवार को संयुक्त जांच के बाद अधिक पेड़ काटने की पुष्टि होने पर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वन व उद्यान विभाग की टीम के निरीक्षण से पूर्व ठेकेदार को लकड़ी न उठाने की हिदायत भी दी है।

chat bot
आपका साथी