बयाने की रकम वापसी के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खटीमा: भूमि विवाद को लेकर पूर्व सैनिकों व महिलाओं ने चकरपुर चौकी का घेराव किया। उनक

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 12:05 AM (IST)
बयाने की रकम वापसी के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खटीमा: भूमि विवाद को लेकर पूर्व सैनिकों व महिलाओं ने चकरपुर चौकी का घेराव किया। उनका आरोप है कि सरकारी भूमि बेचकर पूर्व सैनिक को ठगा जा रहा है। उन्होंने बयाने के तौर पर लिए गए दस लाख रुपये वापस दिलाने व महिला को पीटने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की मांग की है।

चकरपुर निवासी रिटाय़र्ड सूबेदार दान सिंह सामंत के पक्ष में पूर्व सैनिक व महिलाएं बुधवार को लामबंद होकर चकरपुर चौकी पहुंचे। नाराज लोगों ने चौकी प्रभारी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। मामला नहीं सुलझने पर ग्रामीण कोतवाली जा धमके और कोतवाल अजय ध्यानी को आपबीती बताई।

सामंत ने बताया कि उन्होंने घर के पीछे एक प्लाट खरीदा था। उस भूमि का कुछ भाग सरकारी खंती में दर्ज था। प्लाट खरीदने के एवज में दस लाख रुपये बयाना दिया था। लेकिन अब उन्हें न तो जमीन तथा और न ही बयाने की राशि वापस मिल रही है। कोतवाल ने दूसरे पक्ष को को भी बुला लिया। कुंवर सिंह व सुधीर वर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्लाट भूमिधरी बेचा हुआ है। जिसकी पटवारी पैमाइश भी कर दी है। पहला पक्ष जबरन भूमि को सरकारी बताकर फ्री में लेना चाहता है। पुलिस की फटकार के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए। बयाने के तौर पर दिए गए दस लाख रुपये वापस व बैंक ब्याज 90 हजार रुपये देने की सहमति के बाद मामला शांत हुआ। इस मौके पर कै.शेरसिंह दिगारी, केएस खनका, गणेश जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण सक्सेना, सतीश गोयल, हिमांशु बिष्ट, हीरा सिंह, रुकमणि, भागीरथी, कलावती, सरिता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी