विदेशियों को मिलेगी इमिग्रेशन चेक पोस्ट हर सुविधा

- नेपाल में फंसे लोगों को निकालने के लिए केंद्र के निर्देश - रोडवेज बसों में नि:शुल्क लाए जाएंगे भ

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 11:41 PM (IST)
विदेशियों को मिलेगी इमिग्रेशन चेक पोस्ट हर सुविधा

- नेपाल में फंसे लोगों को निकालने के लिए केंद्र के निर्देश

- रोडवेज बसों में नि:शुल्क लाए जाएंगे भारतीय

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : नेपाल में भूकंप के बाद वहां फंसे विदेशियों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर हर सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, भारतीयों को वहां से निकालने के लिए रोडवेज 25 बसों में पीएसी का एक जवान और मेडिकल किट भी भेजी गई है।

नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के कारण कई भारतीयों के साथ विदेशी भी फंसे हुए हैं। उन्हें वहां से भारत आने के लिए पर्याप्त वाहन नहीं मिल पा रहे हैं। इधर, केंद्र सरकार के निर्देश पर रोडवेज की 25 बसें नेपाल भेजी गई हैं। जिलाधिकारी पंकज पांडेय ने बताया कि बसों में चालक परिचालक के साथ ही पीएसी का एक जवान तथा मेडिकल किट भी भेजी गई है। बसों के आगे बैनर लगाए गए हैं। बसें सुबह बनबसा से नेपाल के लिए रवाना कर दी गई हैं। ये बसें महेंद्रनगर होते हुए काठमांडू तक जाएंगी। इन बसों में जो भी भारतीय या अन्य देश का नागरिक इस ओर आना चाहेगा, उसे नि:शुल्क लाया जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर इस ओर आने वाले विदेशियों को प्रत्येक सुविधा मुहैया कराई जाए। साथ ही जरूरत पड़े तो उन्हें ग्राट्सि वीजा भी उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे भारत होते हुए अपने देश जा सकें।

chat bot
आपका साथी