शिक्षिकों का विवाद, स्कूल में बखेड़ा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : शिक्षकों के आपसी विवाद के कारण स्कूल में बखेड़ा हो गया। शिक्षिका ने प्

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 11:42 PM (IST)
शिक्षिकों का विवाद, स्कूल में बखेड़ा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : शिक्षकों के आपसी विवाद के कारण स्कूल में बखेड़ा हो गया। शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। इससे आक्रोशित अन्य शिक्षक व दर्जनों ग्रामीणों ने बीआरसी में हंगामा काटते हुए शिक्षिका के तबादले की मांग उठाई। साथ ही शिक्षिका पर जाति-सूचक शब्दों के प्रयोग करने का भी आरोप मढ़ा। आरोपी शिक्षिका को स्कूल से हटा दिया गया है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में तैनात एक शिक्षिका का आरोप है कि वह कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी। मौका पाकर प्रधानाचार्य ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। इस पर शिक्षिका ने पुलिस को स्कूल में बुला लिया। कुछ ही देर में दर्जनों लोग स्कूल पहुंच गए और उनका शिक्षिका से विवाद हो गया। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षिका ने बच्चों व उनके साथ गाली गलौज की साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। इससे आक्रोशित अभिभावकों ने बीआरसी में हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही बीइओ का घेराव कर आरोपी शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग उठाई। बीइओ अशोक मिश्रा ने बताया कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में शिक्षिका को तत्काल स्कूल से हटाकर बीआरसी में अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर शिक्षिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी