अर्ध सैनिक बल में भर्ती कराने के नाम पर 12 लाख ठगे

जागरण संवाददाता काशीपुर अर्ध सैनिक बल में सईस के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 11:15 PM (IST)
अर्ध सैनिक बल में भर्ती कराने के नाम पर 12 लाख ठगे
अर्ध सैनिक बल में भर्ती कराने के नाम पर 12 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, काशीपुर : अर्ध सैनिक बल में सईस के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा दो लोगों से 12 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपित भी सईस के पद पर बताया जा रहा है। जिसने विभाग में उच्चाधिकारियों से घनिष्ठ संबंध होने का विश्वास दिलाकर रकम ऐंठी है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम चांदपुर निवासी हरि सिंह और इम्मानुएल राज ने शुक्रवार को दी तहरीर में कहा कि वह आरटीएस हेमपुर डिपो से जमादार और ट्रैक्टर ड्राइवर के पद से रिटायर हुए हैं। वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात बाबूगढ़ कैंट एरिया निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। जो स्वयं सईस के पद पर कार्यरत है। विभाग में होने के नाते आरोपित ने उनसे संबंध बना लिए। उसने विश्वास दिलाया कि विभाग के उच्चाधिकारियों से उसके घनिष्ठ संबंध हैं और विभाग में निचले स्तर पर होने वाली विभागीय भर्ती में नियुक्ति दिला सकता है। कहा कि वह सईस के पद पर भर्ती कराने के लिए छह-छह लाख रुपये लेगा। भर्ती के लिए फार्म भरने से लेकर नियुक्ति तक उसकी गारंटी होगी। इस पर दोनों ने छह-छह लाख रुपये आरोपित को उसके द्वारा बताए गए एक महिला के बैंक खाते में डाल दिए। रुपये जमा करने के बावजूद आरोपित ने आजतक भी किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति नहीं कराई। विभागीय भर्ती समाप्त होने के बाद नियुक्ति न होने पर जब उन्होंने दी रकम वापस लौटाने को कहा तो आरोपित ने हरि सिंह को एक लाख का चेक दिनांक 10 अगस्त 2017 का दिया। जो बैंक में भुगतान के लिए लगाने पर बाउंस हो गया। पीड़ितों ने कोतवाल चंद्र मोहन सिंह रावत से आरोपित व्यक्ति और उसकी कथित पत्नी के खिलाफ कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई। कोतवाल ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी