मैक बुक पर अफसर करेंगे कार्य

रुद्रपुर : एसडीएम व तहसीलदार मैक बुक पर कार्य करेंगे। अफसर कहीं पर रहकर प्रमाण पत्रों पर डिजिटल हस्त

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 12:04 AM (IST)
मैक बुक पर अफसर करेंगे कार्य

रुद्रपुर : एसडीएम व तहसीलदार मैक बुक पर कार्य करेंगे। अफसर कहीं पर रहकर प्रमाण पत्रों पर डिजिटल हस्ताक्षर करेंगे। जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही वेबसाइट पर प्रमाण पत्र होंगे।

राज्य के सभी जिलों में ई-डिस्ट्रिक्ट प्लान शुरू हो रहा है। पहले चरण में तहसील व जिला सेवा योजन कार्यालय चयनित किए गए हैं। बाद में अन्य विभागों में यह योजना शुरू होगी। लोगों को प्रमाण पत्रों के बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, इसलिए तहसील कार्यालय में जाति, चरित्र, स्थायी, मूल निवास, हैसियत आदि प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनेंगे। जरूरतमंद को एक बार कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करना होगा। इसके बाद सभी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी। कार्य बाधित न हो, इसके लिए एसडीएम व व तहसीलदारों को मैक बुक दिए जाएंगे। जिससे अफसर कही पर भी मैक बुक में प्रमाण पत्रों की जांच कर फाइनल कर सकेंगे। जिला सेवायोजन कार्यालयों में भी बेरोजगारों का पंजीयन ऑनलाइन होंगे। तहसील कार्यालयों व सेवा योजन कार्यालयों में कंप्यूटर व इससे जुड़े उपकरण मुहैया कराने के लिए ऊधम सिंह नगर को 40 लाख रुपये मिले हैं। जिले में आठ तहसील और दो सेवायोजन कार्यालय हैं। प्रत्येक तहसील कार्यालय को चार-चार कंप्यूटर व सेवायोजन को दो-दो कंप्यूटर व इससे जुड़े उपकरण मिलेंगे। कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए पहले अफसरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्य 29 दिसंबर से शुरू होगा। इसी बजट में कुछ कर्मचारियों का वेतन दिया जाएगा।

इंसेट:::::::::

इस योजना से कार्यो में पारदर्शिता आएगी। अफसर कही भी रहेंगे, मैक बुक में प्रमाण पत्रों की जांच कर मंजूरी दे देंगे। इस व्यवस्था से लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 29 दिसंबर से अफसरों व कर्मचारियों को कंप्यूटर संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ, यूएस नगर

chat bot
आपका साथी