चुनाव के रण में होंगी चुनावी बातें

By Edited By: Publish:Tue, 01 Apr 2014 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 01 Apr 2014 06:14 PM (IST)
चुनाव के रण में होंगी चुनावी बातें

नानकमत्ता : मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को श्री गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेक अरदास करने पहुंचे। पत्रकारों से मुखातिब होते ही बोले, चुनावी बातें लोकसभा चुनाव के रण में होंगी। यह धार्मिक स्थल है, जहां सिर्फ गुरु का आशीर्वाद लेने आया हूं।

पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे गुरुनानक एकेडमी के खेल मैदान पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा। उनके साथ काबीना मंत्री यशपाल आर्य भी थे। वहां सैकड़ों कांग्रेसियों ने दोनों का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उसके बाद वे गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से प्रबंधक रणजीत सिंह, धार्मिक डेरा कार सेवा के बाबा तरसेम सिंह ने सीएम रावत और काबीना मंत्री आर्य को सरोंपा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। वे डेरा कार सेवा भी पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने की बात कही। उसके बाद वह काफिले के साथ रोड शो के लिए खटीमा रवाना हो गए। इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अनवार अहमद, नगरपालिका अध्यक्ष कांता प्रसाद सागर, शिवकुमार मित्तल, महेश जोशी, लक्खा सिंह, सुखदेव सिंह, डा. देवेंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरजीत सिंह, गुरसेवक सिंह लाडी, सुरेंद्र सिंह, सतनाम सिंह सोनू, जसवंत सिंह, परमजीत सिंह डिंपल, सोमवीर यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी