वॉल पेंटिग कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

नई टिहरी सेट एंथनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार के छात्रों ने नई टिहरी बाजार व बौराड़ी में व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 05:29 PM (IST)
वॉल पेंटिग कर स्वच्छता  के प्रति किया जागरूक
वॉल पेंटिग कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

नई टिहरी : सेट एंथनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार के छात्रों ने नई टिहरी बाजार व बौराड़ी में वॉल पेंटिग कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नई टिहरी नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए सभी से आगे आने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर वॉल पेंटिग के जरिए लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि वह अपने आसपास का परिवेश स्वच्छ रखें। साथ ही लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। स्वच्छता के क्या फायदे हैं वॉल पेंटिग के माध्यम से इसकी भी जानकारी दी गई। छात्रों की इस पहल की लोगों ने भी सराहना की। छात्रों की ओर से सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा 27 सितंबर को नुक्कड़ नाटक व रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम बिष्ट, शिक्षक अंकुर चौहान, अनुराधा बधानी, छात्रा शीतल थपलियाल, निकिता बेलवाल, मुक्ता पुंडीर, ओम सेमवाल, नितिन मखलोगा, प्रतिभा, कंचन आदि मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी