टीएचडीसी ने कॉलोनी में चलाया सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 'स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:05 PM (IST)
टीएचडीसी ने कॉलोनी में  चलाया सफाई अभियान
टीएचडीसी ने कॉलोनी में चलाया सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 'स्वच्छता ही सेवा है' मिशन के तहत टीएचडीसी के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर भागीरथीपुरम, आवासीय कालोनी में श्रमदान कर सफाई अभियान की शुरुआत की। सफाई अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए टीएचडीसी की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसर व आवासीय भवनों व नालियों की सफाई के साथ ही विद्यालय के आस-पास श्रमदान कर पिट बनाने तथा हर घर में जाकर साफ-सफाई के बारे में अवगत कराना है। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से लोगों व छात्रों को इस बारे में सफाई के महत्व को बताते हुए इसके प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा छात्रों की प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी, जिसमें आम जनमानस को भी सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। टीएचडीसी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता ही सेवा है मिशन को सफल बनाने का काम करेंगे। अभियान में उप प्रबंधक मनोज राय, सुरेश, रणजीत, भगत लाल, गुड्डी देवी, भुवनेश्वरी देवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी