खतरे के साये में जी रहे तल्ला उप्पू के ग्रामीण

By Edited By: Publish:Wed, 10 Sep 2014 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 10 Sep 2014 06:02 PM (IST)
खतरे के साये में जी रहे  तल्ला उप्पू के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: तल्ला उप्पू गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पुनर्वास की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि झील के कारण पूरा गांव पानी में समा गया। गांव के सिर्फ 17 परिवारों को विस्थापित किया गया, जबकि 100 परिवार अभी भी जंगल में ही रहने को मजबूर हैं।

तल्ला उप्पू गांव निवासी डीएन नौटियाल और महिपाल रावत ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुनर्वास की मांग की। ग्रामीण महिपाल रावत ने बताया कि झील बनने के कारण उनका पूरा गांव पानी में डूब गया। लेकिन पुनर्वास विभाग ने सिर्फ 17 परिवारों को ही ऋषिकेश में विस्थापित किया है, जबकि गांव के अन्य 100 परिवार गांव के ऊपर ही जंगलों में रहने को मजबूर हैं। गांव के नीचे का भाग लगातार भूस्खलन से कट रहा है लेकिन प्रशासन को ग्रामीणों की जान की परवाह नहीं है। डीएन नौटियाल ने बताया कि गांव की अस्सी फीसद जमीन झील में डूब गई। अब ग्रामीणों के पास खेती करने के लिए भी जमीन नहीं है। ग्रामीणों को न तो मुआवजा मिला और ना ही खेती के लिए जमीन। ग्रामीणों के सामने अब भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि ग्रामीणों का विस्थापन किया जाए।

chat bot
आपका साथी