छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

चंबा सरस्वती विद्या मंदिर नागणी में आयोजित कार्यक्रम में खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छा˜

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 05:33 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को  किया गया पुरस्कृत
छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

चंबा : सरस्वती विद्या मंदिर नागणी में आयोजित कार्यक्रम में खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर नागणी में खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्या भारती की ओर से आयोजित प्रांतीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दर्जन भर छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने कहा कि 21 से 23 सितंबर तक हरिद्वार के रानीपुर में प्रांतीय विद्यालयी खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में संपन्न हुई, जिसमें विद्यालय की टीम ने अंत्याक्षरी व खो-खो में प्रथम और भाषण व गीत में दूसरे स्थान पर रही। लंबी एवं ऊंची कूद में विद्यालय के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं विज्ञान प्रश्न मंच में विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ. दिवाकर पैन्यूली ने कहा कि छात्र-छात्राएं सीमित संसाधनों में अभ्यास कर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर अनुराग बडोनी, प्रकाश बहुगुणा, मधु भट्ट, अनिता पैन्यूली, मंजू रानी, ममता बिष्ट, अंकिता सकलानी, कुसुम डबराल आदि मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी