बालिकाओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी

नई टिहरी: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राड्स संस्था रानीचौरी द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 05:13 PM (IST)
बालिकाओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी
बालिकाओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी

नई टिहरी: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राड्स संस्था रानीचौरी द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ ही उन्हें कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिए। उपमुख्य चिकित्साधिकारी मनोज वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका उन्हें लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर बालिकाओं से सवाल पूछे गए कि आप क्या बनना चाहते हैं तो अधिकांश जवाब था कि वे डॉक्टर बनना चाहती है जब उनसे पूछा गया कि डॉक्टर क्यों बनना चाहती है तो उन्होंने कहा कि पहाड़ में डॉक्टरों की कमी होने से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जूझना पड़ता है। इस अवसर पर विनोद सेमवाल, कुंभी बाला भट्ट, संजना, साक्षी, सोनम, निर्मला, सुनीता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी