सड़को पर नहीं खाने पड़ेंगे हिचकोले

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले की 218 सड़कों का पहली बार डामरीकरण किया जाएगा। इनमें से अधिकांश सड़कें ऐस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:04 PM (IST)
सड़को पर नहीं खाने पड़ेंगे हिचकोले
सड़को पर नहीं खाने पड़ेंगे हिचकोले

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिले की 218 सड़कों का पहली बार डामरीकरण किया जाएगा। इनमें से अधिकांश सड़कें ऐसी हैं जो वर्षों से डामरीकरण की बाट जोह रहे थे। सड़कों के डामरीकरण को मिला धन उपलब्ध हो गया है। और जल्द से सड़कों की मरम्मत होगी। सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं जिस कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, लेकिन अब लोगों को इन गड्ढो से मुक्ति मिलेगी।

ग्रामीणों को आवागमन से जोड़ने के लिए सड़क तो बना दी गई है, लेकिन कई सड़के ऐसी है जिन्हें बने हुए काफी साल हो गए हैं लेकिन इनका अभी तक डामरीकरण नहीं हो पाया था। डामरीकरण नहीं होने के कारण जहां सड़क खस्ताहाल स्थिति में थी वहीं लोगों को धूल का सामना भी करना पड़ता था। कई जगहों पर सड़के जोखिम भरे बने थे लेकिन अब लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। 218 सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा। इसमें से कुछ सड़कों पर कार्य हो चुका है जबकि 115 सड़कों का अभी मरम्मत का कार्य होना है जल्द इनका कार्य भी पूरा किया जाएगा। इसके अलावा 118 सड़क सड़के ऐसी है जिन पर पूर्व में डामरीकरण किया गया था, लेकिन इन अब दोबारा से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। जिन सड़कों का डामरीकरण किया जाना है उनमें सबसे ज्यादा प्रांतीय खंड मे 48 सड़के शामिल हैं। इनके लिए धनराशि मिल गई है जिसके बाद ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा।

जिले में मंजूर सड़कें

डिविजन सड़कें

प्रांतीय खंड 48

चंबा 20

नरेंद्रनगर 66

घनसाली 8

थत्यूड़ 34

कीर्तिनगर 42 218 सड़कों पर डामरीकरण का कार्य होना है जिसमें से कुछ का कार्य पूरा हो गया है और शेष सड़कों पर भी डामरीकरण का कार्य जल्द होगा। इसके अलावा कुछ सड़कों का दोबारा से डामरीकरण होगा।

नरेंद्रपाल ¨सह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि

chat bot
आपका साथी