पीपीई किट को किफायत के साथ करें प्रयोग

जागरण संवाददाता नई टिहरी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:09 AM (IST)
पीपीई किट को किफायत के साथ करें प्रयोग
पीपीई किट को किफायत के साथ करें प्रयोग

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारें गंभीरता से काम कर रही हैं, लेकिन टिहरी में जिला अस्पताल में पीपीई किट की कमी बनी है। हालांकि सीएमओ ने शासन को एक हजार किट की डिमांड भेजी है। ऐसे में कोरोना वायरस संदिग्धों के आने पर किफायत से पीपीई किट प्रयोग करने के निर्देश सीएमओ ने डॉक्टरों को दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल बौराड़ी में बने कोरोना वार्ड के लिए 32 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट दी थी। इनमें से 18 किट जिला अस्पताल में अभी तक प्रयोग कर ली गई हैं। अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हुए दो मरीजों की जांच और एक मरीज के सैंपल लेने में यह प्रयोग की गई। किट की किल्लत को देखते हुए सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने डॉक्टरों को बेवजह किट प्रयोग न करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि पीपीई किट का प्रयोग कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार और किसी संदिग्ध का सैंपल लेने के दौरान प्रयोग किया जाता है। जिले में अभी 137 पीपीई किट हैं जो जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में दी गई हैं। अब विभाग ने एक हजार पीपीई किट का आर्डर दिया है। संभवत बुधवार को 100 पीपीई किट टिहरी में पहुंच जाएंगी।

chat bot
आपका साथी