पो¨लग पार्टियां गंतव्य को हुई रवाना

संवाद सहयोग, नई टिहरी: टिहरी जनपद में दस नगर निकाय चुनाव के लिए पो¨लग पार्टियां शनिवार को पुलिस फोर्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 05:58 PM (IST)
पो¨लग पार्टियां गंतव्य को हुई रवाना
पो¨लग पार्टियां गंतव्य को हुई रवाना

संवाद सहयोग, नई टिहरी: टिहरी जनपद में दस नगर निकाय चुनाव के लिए पो¨लग पार्टियां शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ रवाना हो गई। वहीं निकाय चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं की जानकारी को लेकर नई टिहरी मुख्यालय में मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां पर निकाय चुनाव से संबंधित सभी जानकारी मिल सकेंगी। पार्टियां रवाना होने से पूर्व डीएम सोनिका ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिले के पांच नगरपालिका व पांच नगर पंचायत चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा, इसके लिए पो¨लग पार्टियां शनिवार को अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 95 मतदेय स्थल हैं, जिसमें 43 केंद्र संवेदनशील व 15 अति संवेदनशील हैं। जनपद में 68 वार्डों के लिए 48 एकल बूथ वाले, 16 तथा पांच तीन बूथ वाले कुल 69 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद मतपेटियां नगरपालिका नई टिहरी, नगरपालिका चंबा व नगर पंचायत गजा की आइटीआइ नई टिहरी में, नगरपालिका मुनिकीरेती, नरेंद्रनगर की मतपेटिया तहसील व उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर, नगरपालिका परिषद देवप्रयाग, नगर पंचायत कीर्तिनगर राइंका कीर्तिनगर, नगर पंचायत घनसाली व चमियाला की तहसील व एसडीएम कार्यालय घनसाली में व नगर पंचायत लंबगांव की मतपेटियां खंड विकास आधिकारी कार्यालय प्रतापनगर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पो¨लग पार्टियों के गंतव्य तक पहुंचने की तत्काल सूचना दें, यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कतें आती हैं, तो इसकी भी सूचना समय पर उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर सीडीओ आशीष भटगाई, पीडी भरत चंद्र भट्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश चंद्र नौटियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी