पीजी कॉलेज नई टिहरी ने जीता उद्घाटन मैच

फोटो 5एनडब्ल्यूटीपी 5 -दो दिवसीय पुरुष अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता एसआरटी परिसर बादशा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 03:00 AM (IST)
पीजी कॉलेज नई टिहरी ने जीता उद्घाटन मैच
पीजी कॉलेज नई टिहरी ने जीता उद्घाटन मैच

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की दो दिवसीय पुरुष अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पीजी कॉलेज नई टिहरी ने जीत दर्ज की।

एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच पीजी कॉलेज नई टिहरी और पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कॉलेज नई टिहरी ने 25-17, 25-19 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में पीजी कॉलेज डोईवाला ने पैठाणी कॉलेज को 25-23, 25-24 से हराया। तीसरा मैच एसआरटी परिसर बादशाहीथौल व राजकीय महाविद्यालय सतपुली के मध्य खेला गया। जिसमें एसआरटी परिसर बादशाहीथौल 25-15, 25-22 से विजयी रहा। जबकि चौथे मैच में केएलडीवी रुड़की ने बीएफआइटी देहरादून को 25-10, 25-16 से हराया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. आरसी रमोला ने कहा कि अनुशासित खेल से ही खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं। खेल विभाग के विभागध्यक्ष एवं आयोजक सचिव डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय टीम के लिए किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व निदेशक प्रो. डीएस कैन्तुरा, हंसराज बिष्ट, डॉ. केके बंगवाल, डॉ. सीएस नेगी, कुलदीप भट्ट, निर्णायक मंडल के सदस्य रविन्द्र ¨सह राणा, मनोज नेगी, यशपाल रावत, देवेन्द्र ¨सह पुण्डीर, मुकेश उनियाल, भरतराम बडोनी, प्रदीप सजवाण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी