बैठक में विभिन्न प्रस्ताव हुए पारित

नई टिहरी : उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 04:23 PM (IST)
बैठक में विभिन्न प्रस्ताव हुए पारित
बैठक में विभिन्न प्रस्ताव हुए पारित

नई टिहरी : उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक में निर्णय लिया कि जो सदस्य बैठकों में उपस्थित नहीं होते साथ ही निर्धारित शुल्क जमा नहीं करते हैं उनको पत्र प्रेरित किया जाए। सदस्यों ने कहा कि यदि भविष्य में उन सदस्यों द्वारा इसकी पुनरावृत्ति की जाती है तो सदस्यों पर किसी भी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई होती है तो संगठन उन्हें सहयोग नहीं करेगा। एसोसिएशन शाखा टिहरी के कोषाध्यक्ष विपिन ममगांई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर का कार्य आवंटित किए जाने से उन्हें समय-समय पर प्रतापनगर जाना पड़ता है जिस कारण वह कोष एकत्रित करने में समय नहीं दे पाते हैं। बैठक में एसोसिएशन की बैठक में मुख्य प्रशासन अधिकारी बीएस राणा, राकेश भट्ट, सुमन शर्मा, सुनील चौहान, रजत कुमार, सुशीला भट्ट, योगेंद्र चंद्र बहुगुणा, शूरवीर लाल, अनिल नेगी, सतपाल रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी