अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

- अंतिम चरण में नरेंद्रनगर कीर्तिनगर व देवप्रयाग में होगा मतदान संवाद सहयोगी नई टिहरी ˜ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:12 AM (IST)
अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 16 अक्टूबर को होने वाले तृतीय एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए जिले के नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर व देवप्रयाग ब्लॉक में मतदान की तैयारी शुरू हो गई। रविवार को मतदान कर्मियों को ब्लॉक मुख्यालयों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को अंतिम चरण के मतदान के लिए दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिग पार्टियां रवाना होंगी, जबकि शेष पार्टियां मंगलवार को रवाना होंगी।

जिले में पहले चरण में भिलंगना, जाखणीधार व चंबा ब्लॉक में पांच अक्टूबर को चुनाव संपन्न हुए, जबकि दूसरे चरण में प्रतापनगर, थौलधार व जौनपुर में चुनाव संपन्न कराए गए। तृतीय व अंतिम चरण में 16 अक्टूबर को नरेंद्रनगर के 135 देवप्रयाग 113 व कीर्तिनगर के 108 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। वहीं अंतिम चरण में तीनों प्रखंडों में चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शहर में रहने वाले ग्रामीण गांव पहुंचने शुरू हों गए हैं। जिस कारण इन दिनों गांवों में रौनक भी देखने को मिल रही है।

chat bot
आपका साथी