विधायक के मुकरने पर बरसी पहाड़ी छात्र सेना

संवाद सूत्र, देवप्रयाग : मुख्यमंत्री की एक घोषणा को लेकर पहाड़ी छात्र सेना व विधायक में खासी बहस हो ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 02:59 AM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 02:59 AM (IST)
विधायक के मुकरने पर  बरसी पहाड़ी छात्र सेना
विधायक के मुकरने पर बरसी पहाड़ी छात्र सेना

संवाद सूत्र, देवप्रयाग : मुख्यमंत्री की एक घोषणा को लेकर पहाड़ी छात्र सेना व विधायक में खासी बहस हो गयी। विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी यहां नगर क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे थे।

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं के साथ पहुंचे पहाड़ी छात्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द जियाल व वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष बलवंत रावत ने विधायक से लंबित मांगों पर हो रही कार्यवाही के बारे में जानना चाहा। इस दौरान 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जामनीखाल भ्रमण के दौरान देवप्रयाग महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण की घोषणा के बाबत हो रही कार्यवाही के बारे में भी पूछा। जिस पर विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की कोई घोषणा किये जाने से इंकार किया। कहा कि ऐसी कोई घोषणा होती तो उनके पास इसकी जानकारी जरूर होती। विधायक के जवाब से असंतुष्ट पहाड़ी छात्र सेना प्रतिनिधियों की विधायक से इस मुद्दे पर जमकर बहस हो गयी। पहाड़ी छात्र सेना के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा इसकी घोषणा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन¨सह रावत की मौजूदगी में की थी। मगर विधायक इस बात को मानने को राजी नहीं हुए। आखिर मे उपस्थित अन्य लोगों ने मामले को शांत कराया। छात्रसंघ अध्यक्ष बलवंत रावत के कहा कि महाविद्यालय में दूर दराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ने आती हैं। आने जाने में उनका काफी समय व धनराशि खर्च हो जाती है। ऐसे में उनके लिये महाविद्यालय परिसर में छात्रावास की लगातार मांग की जाती रही है। पहाड़ी छात्र सेना के अनुसार इस मुद्दे को लेकर जल्द ही आंदोलन शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी