हल्द्वानी,,, नई ड्रेस में नजर आएंगे एसआरटी परिसर के खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: एचएनबी गढ़वाल विवि बादशाहीथौल परिसर में खिलाड़ी नयी ड्रेस में नजर आएंगे। परिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 05:36 PM (IST)
हल्द्वानी,,, नई ड्रेस में नजर आएंगे एसआरटी परिसर के खिलाड़ी
हल्द्वानी,,, नई ड्रेस में नजर आएंगे एसआरटी परिसर के खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: एचएनबी गढ़वाल विवि बादशाहीथौल परिसर में खिलाड़ी नयी ड्रेस में नजर आएंगे। परिसर के छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों के लिए दी जानी वाली ड्रेस का रंग अब नारंगी से बदल कर जर्सी को लाल और लोअर को बदलकर सफेद कर दिया गया है।

खेल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने बताया कि छात्र प्रतिनिधियों एवं खिलाड़ियों द्वारा विगत लंबे समय से चल रहे ड्रेस (कलर) को बदलने की मांग की जा रही थी। खेल परिषद कि पिछली बैठक में इस पर विचार किया गया। जिसके बाद विश्वविद्यालय से अनुमति लेकर ड्रेस को बदल दिया गया है। नई ड्रेस की जर्सी लाल व लोअर सफेद रंग की होगी। परिसर निदेशक प्रो. आरसी रमोला ने सोमवार को बास्केटबाल के खिलाड़ियों को नयी ड्रेस वितरित कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिसर के अध्यक्ष प्रो. अरूण पन्त, प्रो. बीके अग्रवाल, प्रो. सुबोध कुमार, प्रो. गीतांजलि पडियार, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डॉ. सुमन गुसाई, डॉ. पित्रेश भट्ट, डॉ. दिनेश नेगी, राजेन्द्र कठैत, सुदामा लाल, खेल सहायक भगत ¨सह चौहान, रवीन्द्र नेगी, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी