कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति से हुआ समापन

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित शास्त्रीय संगीत की कार्यशाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:09 PM (IST)
कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति से हुआ समापन
कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति से हुआ समापन

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित शास्त्रीय संगीत की कार्यशाला का समापन कत्थक नृत्य से हुआ। मुख्य अतिथि और टिहरी के विधायक धन ¨सह नेगी और विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।

डॉ. विकास फोंदणी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ वेदांशी, विकास एवं अदिति नेगी ने सरस्वती वंदना पर कत्थक नृत्य से किया। इसके बाद हिमानी, लाजवंती रौथाण, राधा राणा, रूचि सेमवाल, आयुषि, निधि, ऋचा सकलानी ने राग यमन में विलबंत खयाल 'मेरा मन बांध लीनो रे', द्रुत खयाल में 'अरी एरी आली पिया बिन' के साथ ही तराना तथा चतुरंग की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा कत्थक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर विक्रम कठैत, कैलाश डंगवल, कुलदीप, महीपाल नेगी, सुमित्रा फोंदणी, शगुफ्ता परवीन, चंद्रवीर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी