डीएम ने नंदगांव में मेडिकल स्टोर को किया सीज

टिहरी जिले के नंदगांव में सामुदायिक स्वास्ध्य केंद्र के पीछे चल रहे बिना बोर्ड के मेडिकल स्टोर को डीएम ने सीज किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 07 Nov 2017 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2017 10:54 PM (IST)
डीएम ने नंदगांव में मेडिकल स्टोर को किया सीज
डीएम ने नंदगांव में मेडिकल स्टोर को किया सीज

नई टिहरी, [जेएनएन]: जिलाधिकारी सोनिका ने नन्दगांव सामुदायिक स्वास्ध्य केंद्र के पीछे चल रहे बिना बोर्ड के मेडिकल स्टोर को सीज किया। इसे चम्बा का मंयक कुमार चलाता है।

बताया गया संबंधित के केवल लाईसेंस पाया अन्य पत्र नहीं मिले, जो मेडिकल स्टोर के लिए आवश्यक होते हैं। चिकित्सालय के फार्मासिस्ट दवा स्टोर पंजिका नहीं दिखा पाए। मौके पर तहसीलदार जाखणीधार शंकरलाल चौरसिया ने जिलाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया।

इस दौरान  डा. जयन्ती डबराल, संविदा के चिकित्सक डा.आशु व डा. जुही तथा फार्मासिस्ट रतन लाल अन्य कर्मचारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अन्य मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: एनएच-74 मुआवजा घोटाला मामले में सीबीआइ जांच की मांग  

यह भी पढ़ें: वीडीओ भर्ती की दोबारा परीक्षा कराने को हाई कोर्ट का आदेश

chat bot
आपका साथी