गांव में वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाने की मांग

चंबा: कुल्पी-अखोड़ीसेरा के ग्रामीणों ने गांव में बरसाती पानी के टैंक बनाने की मांग की है। डीएम को दिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 07:55 PM (IST)
गांव में वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाने की मांग
गांव में वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाने की मांग

चंबा: कुल्पी-अखोड़ीसेरा के ग्रामीणों ने गांव में बरसाती पानी के टैंक बनाने की मांग की है। डीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए बरसाती टैंक मददगार साबित हो सकते हैं।

गजा क्षेत्र के कुल्पीसेरा के ग्रामीणों ने गांव में बरसाती पानी के टैंक बनाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया और उन्हें अवगत कराया कि उनके गांव में पानी का कोई स्रोत नहीं है। गांव से बहुत दूर एकमात्र स्त्रोत से पेयजल लाते हैं। गांव के लिए कोई पेयजल की लाइन भी नहीं बनाई गई, जिससे पानी के लिए परेशानी से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांव में बरसाती पानी के संग्रहण के लिए टैंक बनाए जाते हैं, तो उससे उन्हें शौचालय, कपड़े धोने, सब्जियों की ¨सचाई आदि के लिए उस पानी को उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है, लेकिन जब गांव में पानी ही नहीं होता तो लोग शौचालय को कैसे उपयोग में ला पाएंगे। इसलिए गांव में प्रत्येक परिवार के लिए सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाए जाएं। ज्ञापन देने वालों में उम्मेद ¨सह, मदन ¨सह, गोविंद ¨सह, पूरण ¨सह, वीर ¨सह, चतर ¨सह, मूर्ति ¨सह आदि शामिल हैं। (संसू)

chat bot
आपका साथी